लखनऊ की सिटी बसों के किराए में एक रुपये सुरक्षा सेस लगाने की तैयारी
लखनऊ (हि.स.)। नगरीय परिवहन लखनऊ की सिटी बसों के किराये में एक रुपये सुरक्षा सेस (उपकर) लगाने की तैयारी में है। ताकि बस हादसे में यात्रियों को मौके पर आर्थिक राहत पहुंचाई जा सके। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है।
नगरीय परिवहन ने यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव तैयार किया है। आगामी तीन अगस्त को मंडलायुक्त की बोर्ड बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। सिटी परिवहन रोडवेज की तर्ज पर अपने यात्रियों की सुरक्षा के खातिर किराये में अतिरिक्त टैक्स (सेस) लगाएगा। इस संबंध में गत 28 मार्च को अपर मुख्य सचिव ने यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था।
नए प्रस्ताव में यदि सिटी बस चालक की गलती मिली तो 25 हजार वेतन से काटा जाएगा। सिटी बस के दुर्घटना के दौरान मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये, 12 साल तक के बच्चे को ढाई लाख रुपये और पांच साल के बच्चे को सवा लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। बस दुर्घटना में कोई घायल हो जाता है तो 05 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 20 हजार और मृतक आश्रितों को 50 हजार रुपये मिलेंगे।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस का कहना है कि शासन के आदेश पर यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति की गाइड लाइन को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक रुपये तक किराया बढ़ाए जाने की तैयारी है, ताकि हादसे में यात्रियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310