लखनऊ का पंजाब को 172 रन का लक्ष्य
खामोश रहा सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला
खेल डेस्क
लखनऊ। निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) की शानदार पारियों के साथ अब्दुल समद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 13वें मुकाबले में 171 रन का स्कोर खड़ा किया। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। एडन मार्करम (32) के आउट होने के बाद मैदान पर आए कप्तान पंत का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया, लेकिन वह एक बार फिर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मात्र दो रन के निजी स्कोर पर वह ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए। मौजूदा सत्र में यह तीसरा मौका था जब पंत सस्ते में आउट हुए। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरुआत खराब रही। पहले पॉवरप्ले में ही मेजबान टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श (0), एडन मार्करम (32) और ऋषभ पंत (2) के आउट होने के बाद टीम का स्कोर मात्र 35 रन था। इस मुश्किल स्थिति में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।
यह भी पढें : UP : पत्नी ने बांके से काटा सुहाग, खून से सनी दीवारें
युजवेंद्र चहल की गुगली पर पूरन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑफ पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में चली गई। इसके बाद डेविड मिलर (19) ने बडोनी का साथ देने की कोशिश की, लेकिन मार्को यानसन की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी चार ओवरों में बडोनी और अब्दुल समद ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। दोनों ने 24 गेंदों पर 47 रन जोड़े, लेकिन अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर बडोनी अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। उन्होंने 33 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाए। इसके बाद अर्शदीप ने समद को भी आउट किया, जिन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और अब्दुल समद के विकेट चटकाए।
टीमें इस प्रकार हैंः
लखनऊ सुपर जायंट्सः एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
#IPL2025 #LSGvsPBKS #RishabhPant #CricketNews #T20Cricket #LucknowSuperGiants #PunjabKings #IPLUpdates #SportsNews
यह भी पढें : इकाना में IPL का शंखनाद, ट्रैफिक की नई व्यवस्था लागू
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com