लखनऊ : कबीर मठ के संचालक को गोली मारी, भर्ती
लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज इलाके में स्थित कबीर मठ के संचालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एडीशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डालीगंज में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास (50) को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। फिलहाल उनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास बरात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं। आज कोई बुकिंग कराने वाले ग्राहक से कुछ विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है। 2015 में भी बरात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चलाई गई थी।
एडीशनल डीसीपी ने बताया कि संचालक पर हमला करने वाले हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान हो सके।