लखनऊ और कानपुर से 9 दिन कटा रहेगा बांदा, जुलाई में इस रूट की ट्रेनें रहेंगी बंद

बांदा(हि.स.)।कानपुर सेंट्रल खंड के पामा- रसूलपुर गोगामऊ -भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण व नान इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण लखनऊ व कानपुर से आने जाने वाली ट्रेन जुलाई माह में 9 दिनों तक बंद रहेगी। जिससे जनपद बांदा के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जो लोग बसों से सफर नहीं करते, उन्हें ट्रेन से सफर का इंतजार करना पड़ेगा।

जनपद बांदा के व्यापारी सारा सामान कानपुर से लेकर आते हैं। यही वजह है कि प्रतिदिन लगभग 2000 यात्री कानपुर का सफर करते हैं। इतना ही नहीं, जिले में चिकित्सा सुविधा पर्याप्त न होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए कानपुर जाते हैं। अगर 9 दिन के लिए ट्रेन बंद रही तो व्यापारियों और मरीजों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ेगी।

बताते चलें कि दोहरीकरण व नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बांदा से होकर गुजरने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें जुलाई में 9 दिन निरस्त रहेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लखनऊ-रायपुर गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 7 व 14, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 8 व 15, लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 12, 13, 14, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13,14, 15 जुलाई को निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार मानिकपुर-कानपुर व कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर मेमू 12,13,14 को निरस्त रहेगी। कानपुर-चित्रकूटधाम व चित्रकूटधाम-कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस, खजुराहो-कानपुर, कानपुर-खजुराहो 7 से 14 जुलाई तक (आठ दिन) निरस्त रहेगी।

अनिल

error: Content is protected !!