लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने मारी बस में टक्कर, बस चालक की मौत
फिरोजाबाद (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को थाना मटसेना क्षेत्र में ट्रक और निजी बस की भिड़न्त हुई, जिसमें बस के चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजा।
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली के आरकेपुरम मोतीलाल नेहरू कैम्पस निवासी चन्द्रभान उर्फ जौनपुरिया (35) निजी बस का चालक था। वह शनिवार को बस लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रहा था। आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अंतर्गत बस अचानक खराब हो गई। इस वजह से चालक चंद्रभान दो अन्य लोग आराम करने के लिए एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर के पास लेट गये। इसी बीच एक तेज गति से आये ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। जिससे उसका पहिया चंद्रभान के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस व थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी।