लक्ष्मण अवार्ड बेचने जा रहे खिलाड़ी को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने दिए 51 हजार, किया सम्मानित

-आर्थिक संकट से जूझ रहा है अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी   

लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में आम जनता से लेकर खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में वह विभिन्न माध्यमों से अपनी बदहाली की जानकारी दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी और लक्ष्मण अवॉर्डी सनीष मणि मिश्रा को आर्थिक सहायता प्रदान की। 
खेल जगत में लक्ष्मण अवॉर्ड कठिन परिश्रम और त्याग से मिलता है। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इतने मेहनती होने के बावजूद कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक संकट का सामना करने को मजबूर हैं। गोण्डा के सनीष मणि मिश्रा टेनिस में भारत की ओर से एशिया और वर्ल्ड टूर्नामेंट खेल चुके हैं। 2017 के लक्ष्मण अवार्ड विजेता हैं। वहीं प्रदेश के खेल विभाग में अंशकालिक कोच भी हैं। विगत पांच महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। ऐसे में इस खिलाड़ी को मजबूर होकर कहना पड़ा कि वह अपना अवार्ड बेचना चाहता है। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद कई ​लोग इस खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए। 
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी कोरोना कॉल में इस अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी और लक्ष्मण अवॉर्डी के आर्थिक अभाव से ग्रस्त होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने तत्कालिक रूप से खिलाड़ी को 51,000 सहयोग राशि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सनीष मणि मिश्रा को अपने घर बुलाकर यह धनराशि प्रदान की और रुका हुआ वेतन भी दिलाने का आश्वासन दिया। 

error: Content is protected !!