लंदन: दूसरा टेस्ट रोमांचक हुआ, भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर बनाये 181 रन
ऋषभ और ईशांत पर नाराज हुुए विराट
लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की कुल बढ़त बढ़कर 154 रन हो गयी है। अब पांचवें दिन का खेल अहम रहेगा। इसमें दोने ही टीमें जीत के लिए अपने पूरे प्रयास करेंगी। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा मैदान पर थे। ऋषभ ने 29 गेंदों पर 14 जबकि ईशांत 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे। अब अंतिम दिन भारत का लक्ष्य तेजी से रन बनाकर मेजबान टीम को कठिन लक्ष्य देना रहेगा। वहीं मेजबान टीम के गेंदबाज भारतीय टीम को जल्द से जल्द समेटना चाहेंगे।
खराब मैदान के कारण चौथे दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त घोषित करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऋषभ और ईशांत को मैदान से बार से ही खराब रोशनी की शिकायत अंपायर से करने के संकेत दिये, इसके बाद भी यह दोनो बल्लेबाजी करते रहे। कप्तान विराट कोहली ओर रोहित इससे कुछ नाराज भी दिखे। कुछ समय बाद ही अंपायरों ने कम रोशनी देखकर दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लोकश राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित ने 21 रन बनाये। विराट एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाये और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। टीम इंडिया ने 55 रनों पर ही अपने 3 विकेट खो दिये। इसके बाद चेतश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी संभालने का प्रयास किया। पुजारा ने 45 रन जबकि रहाणे ने 61 रन बनाये।