रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल

शाहजहांपुर (हि.स.)। जनपद में शनिवार को रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल है। इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के मुताबिक, एक रोडवेज बस शाहजहांपुर से यात्रियों को लेकर गौरीफंटा जा रही थी। थाना खुटार क्षेत्र में गुटैया पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई।हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। इनमें पुवायां क्षेत्र निवासी राजेश शर्मा (55), बंशीलाल(42), जमील हसन (40), लखीमपुर खीरी निवासी लवकुश (29), मुख्तार सिंह (36), पलिया निवासी रवि कुमार (30) व अंकज (25), आगरा निवासी यूसुफ (40), धर्मेंद्र (55) व रियाजुद्दीन (35), उत्तराखण्ड के ऋषिकेश निवासी नितिन गुप्ता (26), सुशील (40) उनकी पत्नी पारुल (39) व बेटी सारा गुप्ता (22), पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी निवासी मोहम्मद उमर (30), जनपद बरेली निवासी चालक संजीव (50) व जनपद फर्रुखाबाद निवासी सहायक चालक अनूप (40) शामिल हैं।

खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां सभी का उपचार किया गया। डक्टरों ने गंभीर रूप से घायल राजेश शर्मा, अनूप, संजीव शर्मा, बंशीलाल व मोहम्मद उमर को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी जिलाधिकरी उमेश प्रताप सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी ने बताया कि ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है। उपजिलाधिकारी पुवायां को घटना की जांच आख्यां जल्द से जल्द प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं।

अमित

error: Content is protected !!