Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोडवेज की 7,262 बसों से 11.28 लाख यात्रियों ने एक दिन में...

रोडवेज की 7,262 बसों से 11.28 लाख यात्रियों ने एक दिन में किया सफर

-प्रदेश के जोखिम क्षेत्रों में 49,508 कोरोना पाॅजिटिव लोग

लखनऊ। प्रदेश में अनलॉक-4 के दौरान सभी व्यवस्थाएं शुरू होने से राज्य सरकार सभी गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन पर ध्यान दे रही है। इस दौरान कोरोना के मद्देनजर सभी नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों की संख्या भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार बढ़ायी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे हैं। प्रदेश में बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुयी है। परिवहन विभाग के अनुसार मंगलवार को 11,28,080 लोगों ने 7,262 बसों के माध्यम से यात्रा की है। 
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मद्देनजर प्रदेश के 19,658 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के 1,217 थानान्तर्गत, 15,83,756 मकानों के 91,49,453 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन जोखिम क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 49,508 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 33,442 है।  
इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,20,601 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,19,601 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,48,14,047 वाहनों की सघन चेकिंग में 71,176 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 76,57,07,614 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। 
आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,35,587 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1228 लोगों के खिलाफ 911 एफआईआर दर्ज करते हुए 439 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 2480 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है। आज ट्विटर के 03 व फेसबुक के 02 मामले को मिलाकर कुल 05 मामलों को संज्ञान में लिया गया है। इन्हें साइबर सेल को भेजा गया है।  मंगलवार तक ट्विटर के 151, फेसबुक के 114, टिकटाॅक के 60 एवं व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट (कुल 326 एकाउण्ट्स) को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 89 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 82,94,365 के सापेक्ष 17,466 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 21,006 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 18,666 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 18,041 है। 
हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 19 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 14,68,335 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं, सामुदायिक किचन के माध्यम से 1,062 नागरिकों को लाभान्वित तथा 107 धार्मिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। 
निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.25 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को एक-एक हजार रुपये के आधार पर कुल 33.90 लाख लोगों को 339.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.14 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट एवं मास्क सहित कुल 97 इकाईयां क्रियाशील हैं। प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तेल मिल एवं 357 दाल मिल संचालित की जा रही हैं।  


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular