रोटरी क्लब ने मुफ्त में वितरित की काढ़ा व दवाइयां
गाजियाबाद । भूड़ भारत नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में रोटरी क्लब आफ ग़ज़ियाबाद व खालसा सेवा के तत्वावधान में रविवार को काढ़े व दवाइयों का कैम्प लगाया गया। कैम्प में मास्क भी निःशुल्क वितरित किये गए। कैम्प के मुख्य अथिति रोटेरियन जे.के. गौड़ व रोटेरियन अशोक अग्रवाल थे। रोटरी क्लब आफ ग़ज़ियाबाद के प्रधान रोटेरियन जोगेन्दर सिंह ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व कहा कि जनता की सेवा करने के लिए भादों महीने की संग्रान्ध (सिख धर्म में नए महीने का पहला दिन) का शुभ अवसर चुना गया है। 500 से ज्यादा लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया। खालसा हेल्प के चेयरमैन सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कैम्प में बांटी गई इम्युनिटी बूस्टर दवाओं से शरीर मे कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बनेगी। कैम्प में रोटेरियन सुरेंदर शर्मा, सुरजीत सिंह, गुलशन भवरी, सुरेश सिंह व यशमीत सिंह ने भी संगत की बढ़ चढ़ के सेवा की। सेवा के लिए सभी रोटेरियनस को गुरुद्वारा साहिब में मोमेंटो व सरोपा देकर सम्मानित किया गया।