रेलवे की नई समय सारिणी में लखनऊ होकर चलने वाली तीन ट्रेनों का बदलेगा रूट

-रेलवे की नई समय सारिणी लागू होने के बाद लखनऊ होकर चलने वाली तीन ट्रेनों का बदलेगा रूट

-नए रूट से ट्रेनें चलने से यात्रियों का कम लगेगा समय

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ट्रेनों के परिचालन के लिए नई समय सारिणी बना रहा है। इसमें लखनऊ होकर चलने 14307/08 प्रयागराज-बरेली-प्रयागराज,14649/50 सरयू-यमुना एक्सप्रेस और 14673/74 शहीद एक्सप्रेस का रूट (मार्ग) बदल जाएगा। नए रूट से इन तीनों ट्रेनों के चलने से यात्रियों का समय कम लगेगा। फिलहाल तीनों ट्रेनों के रूट में बदलाव नई समय सारिणी के लागू होने के बाद ही होगा।

रेलवे की नई समय सारिणी के अनुसार, 14307/08 प्रयागराज-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस रायबरेली से ऊंचाहार-फाफामऊ होकर सीधे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इस समय यह ट्रेन रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर फाफामऊ के रास्ते प्रयागराज संगम पहुंचती है। नए रूट पर ट्रेन जाने के बाद यात्री रूपामऊ, फुरसतगंज, जायस, कासिमपुर हाल्ट, बनी, गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिसरौली, अंतू,जगेशरगंज, चिलबिला, प्रतापगढ़, भूपियामऊ, बिशनाथगंज,मऊआइमा और सेवाइत स्टेशन की यात्रा नहीं कर सकेंगे। यह ट्रेन कभी बरेली से मुगलसराय वाया प्रयागराज विंध्याचल होकर चलती थी। रेलवे ने परिचालन कारणों से ट्रेन का रूट घटाकर बरेली से प्रयागराज संगम तक कर दिया है। अप-डाउन कि दोनों ट्रेनों के रूट में बदलाव नई समय सारिणी के लागू होने के बाद ही होगा।

सरयू-यमुना और शहीद एक्सप्रेस का बदलेगा रूट

नई समय सारिणी के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली सरयू-यमुना और शहीद एक्सप्रेस का रूट भी बदल जाएगा। जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली यह दोनों ट्रेनें अभी मुरादाबाद से दिल्ली होकर अमृतसर जाती हैं। नई समय सारिणी के लागू होने पर दोनों ट्रेनें मुरादाबाद से दिल्ली न जाकर सीधे रूट से सहारनपुर होते हुए अमृतसर को जाएंगी। नए रूट पर चलने के बाद दोनों ट्रेनें अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र नहीं जाएंगी। फिलहाल जिन रूटों से इन ट्रेनों को हटाया जाएगा वहां के यात्रियों को दिक्कतें होना तय है। रेलवे ने पिछले साल धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस का रूट बदल दिया था। विरोध के बाद रेलवे बोर्ड को ट्रेनों का पुराना रुट बहाल करना पड़ा है।

error: Content is protected !!