रेलवे उपरिगामी सेतु के निर्माण में देरी पर डीएम ने लगाई फटकार
कानपुर(हि.स)। अलीगढ़-कानपुर एनएच 91 के निर्माण और मंधना चैराहे के पास रेलवे उपरिगामी पुल के निर्माण की गति काफी धीमी होने की वजह से जिलाधिकारी विशाख जी ने शनिवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी है कि समय से कार्य पूरा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्ट्रैच में जगह खाली है, उन स्ट्रैच में तेजी से कार्य पूर्ण कराया जाए, जाम की समस्या के निदान के लिए 24 घण्टे पीएनसी के यातायात को व्यवस्थित कराए। जहां भी एप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त ग्रस्त हैं, उन सभी मार्गों का तत्काल पैच वर्क कराया जाए। निर्माण कार्य के साथ यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसके लिए रूट डायर्वजन के सभी मानकों का पालन करते हुए सैनेजस लगाना सुनिश्चित करें और मंधना से शिवराजपुर के बीच जहां जिन स्थानों पर कैरेजवे उपलब्ध हैं, वहां पर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए और तत्काल बिजली के पोल को शिफ्ट किया जाए । रोज कार्य की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राॅफ के साथ प्रस्तुत की जाए। एक सप्ताह में कितना कार्य होना है एवं एक माह में कितना कार्य किया जाएगा, उसकी माइक्रो प्लानिंग कार्यदायी संस्था बनाकर दे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्हौर सुश्री आकांक्षा गौतम, परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारी उपस्थित थे।
महमूद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310