रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर भी शुरू हुई दिल्ली मेट्रो सेवा
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरिके से शुरू हो रहा है। येलो, ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद गुरुवार को तीन और लाइनों पर चलनी लगी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) तक जाने वाली रेड लाइन, कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) तक जाने वाली ग्रीन लाइन और कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक जाने वाली वायलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया। इन तीनों लाइनों पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सात लाइनें शुरू हो गई हैं।डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसके लिए यात्रियों का धन्यवाद किया है। डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सात लाइनें अब खुल गई हैं। सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने और अच्छी सेवा बनाए रखने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद प्यारे यात्रियों।उल्लेखनीय है कि राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च से मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया था। एक लंबे अर्से बाद सोमवार को फिर से मेट्रो सेवा शुरू की गई है। पहले दिन येलो लाइन पर मेट्रो चलाई गई। उसके बाद फिर चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू की गई है। 12 सितम्बर तक सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन होने लगेगा।
कोरोना काल में बदला यात्रा का तरीका:कोरोना महामारी के चलते मेट्रो में यात्रा करने का तरिका पूरी तरह बदल गया है। प्रवेश के लिए केवल स्मार्ट कार्ड के उपयोग की अनुमति है। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है। यात्रियों को दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाना अनिवार्य है। यात्रियों की सुविधा के लिये ट्रेन के दरवाजे खुलने और बंद होने का समय बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर, यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके लिए एक मीटर की दूरी पर चिह्न बनाए गए हैं। जिन यात्रियों में बुखार अथवा कोरोना के लक्षण होंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है।