रिया से सीबीआई ने चौथे दिन की 9 घंटे पूछताछ
गौरव आर्या से ईडी की पूछताछ जारी
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले कर रहा है। ईडी सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन व मनी लॉड्रिंग के संबंध में गौरव आर्या से सवाल पूछ रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम आज फिर सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर गई थी और वहां 3 घंटे तक सुक्ष्म निरीक्षण किया। साथ ही सीबीआई ने आज वाटरस्टोन के चार कर्मचारियों से भी पूछताछ किया । सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती से सुशांत के 15 करोड़ रुपये के बारे में सीधा व सपाट सवाल दागा। सुशांत के पैसे के आर्थिक व्यवहार के बारे में सीबीआई ने शोविक ,जया साहा, श्रुति मोदी से भी पूछताछ की है। े साथ ही सीबीआई पूरे मामले ड्रग कनेक्शन संबंधी तीखे सवाल भी रिया से किया। सवालों के जवाब से संतुष्ट न होने पर सीबीआई ने इन सबको आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ किया । रिया को सीबीआई ने मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई इस मामले में सुशांत के परिवार वालों को बुलाने वाली है। सूत्रों के अनुसार आज ईडी गौरव आर्या से लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी के अधिकारी गौरव के ड्रग कनेक्शन के साथ ही वालीवुड में ड्रग की सप्लाई करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसी तरह ईडी टीम गौरव से रिया चक्रवर्ती के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।