राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित हुई ई-पोषण चौपाल

संवाददाता

बहराइच। जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जनपद में कुल 432 ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएमसी जांच आदि की कार्यवाही की गयी। राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य गतिविधियों के रूप में 28330 बच्चों का वजन एवं लम्बाई की माप की गयी, जिसके आधार पर 5173 कुपोषित बच्चे, 1158 अति कुपोषित बच्चे तथा 1095 सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चों का सीएचसी पर सन्दर्भन किया गया। जहां से आवश्यकतानुसार एमएसजी तथा एनआरसी पर रेफर किया जायेगा, जिससे उनके पोषण स्तर में तीव्र गति से सुधार हो सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय सहभागिता से विविध सत्रों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं/लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के साथ-साथ किचेन गार्डेन/पोषण वाटिका विषय पर चर्चा की गयी तथा कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका तथा डेवलपमेन्ट पार्टनर्स, पीरामल फाउण्डेशन टीएसयू के अधिकारियों द्वारा वीएचएसएनडी सत्रों एवं राष्ट्रीय पोषण अन्तर्गत अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!