राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में, उत्‍तर प्रदेश के पहले आयुष विव‍ि का किया शिलान्‍यास

गोरखपुर | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर के पिपरी में उत्‍तर प्रदेश के पहले आयुष विवि का शिलान्‍यास किया। उनके साथ उनकी पत्‍नी  सविता कोविंद भी हैं।

 गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल आनंदी बेेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। पिपरी स्थित आयुष विवि के शिलान्‍यास स्‍थल पहंंचते ही भूमि पूजन शुरू हो गया। इसके बाद राष्‍ट्रपति‍  महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण स्थल सोनबरसा जाएंगे।

राष्ट्रपति सोनबरसा से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वायुसेना के विमान से ही 3.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे के दौरान करीब 4 घंटे 35 मिनट तक जिले में रहेंगे। इसमें सबसे अधिक समय उन्होंने सोनबरसा के लिए दिया है। राष्ट्रपति यहां महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण के साथ ही लंच भी करेंगे। यहां उनका कार्यक्रम तकरीबन तीन घंटे का है।

error: Content is protected !!