राष्ट्रपति का अयोध्या दौरा: रेलवे ट्रैक का हुआ रनिंग ट्रायल, स्वागत व सुरक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में

अयोध्या | राष्ट्रपति के आगमन पर उनके स्वागत और सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर वाटरप्रूफ पंडाल, वीआईपी वाहनों की पार्किंग स्थल के साथ-साथ रेल पटरियों के रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा लखनऊ से अयोध्या रेलवे ट्रैक का रनिंग ट्रायल किया गया।

ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस की एक बोगी में सवार अधिकारियों ने इस रूट की रेलवे लाइन, रेलवे क्रॉसिंगों, रेलवे स्टेशनों आदि को चेक किया। इसके साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस से शुक्रवार को आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस के अधिकारियों की एक टीम दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंची। इस टीम ने लखनऊ से अयोध्या तक रेलवे ट्रैक का रनिंग ट्रायल किया। इस दौरान लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या जनपद में रेल ट्रैक व क्रॉसिंगों के किनारे फोर्स तैनात कर उनकी निगरानी की गई।

error: Content is protected !!