रायबरेली : शिव मंदिर में श्रद्धालुओं पर फूटा पुलिस का गुस्सा, जमकर भांजी लाठी और की अभद्रता
रायबरेली(हि.स.)। श्रवण मास के चतुर्थ व अंतिम सोमवार को जिले के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर धाम में आये श्रद्धालुओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, पुलिसिया करतूत का जब मीडियाकर्मियों ने वीडियो बनाना चाहा तो पुलिस कर्मियों का गुस्सा उल्टा मीडिया कर्मियों पर फूट गया। वर्दी धारियों ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि मोबाइल और कैमरा भी तोड़ दिया।
दरअसल, रायबरेली के ऐहर स्थित प्रसिद्ध बालहेश्वर शिव मंदिर में सावन का अंतिम सोमवार होने के नाते काफी भीड़ थी, पुलिस कोविड नियमों के तहत सबको मंदिर में प्रवेश करा रही थी, इसी बीच अचानक भीड़ में शामिल कुछ लोगों से पुलिस की बहस हो गई। बस इसी बात से नाराज़ लालगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित दो कांस्टेबल ने श्रद्धालुओं पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे महिलाओं और कई बच्चों को चोटें आई हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना की जब वहां मौजूद मीडियाकर्मी आदित्य वर्मा व व एस पाल सिंह ने पुलिस की इस करवाई का कवरेज करना चाहा तो उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों संवाददाताओं के साथ अभद्रता की व गाली देते हुए मोबाइल छीन लिया।
मौके पर मौजूद कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने भी शिकायत सुनने की बजाय दोनों संवाददाताओ की माइक आईडी लेकर तोड़ दिया। इससे नाराज़ मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से शिकायत की है। उधर श्रद्धालुओं पर हुए इस लाठी चार्ज पर लोगों की खासा नाराजगी है। कई सामाजिक संगठनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।