रायबरेली : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली (हि. स.)। तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना गुरुवार देर रात की है। 
सरेनी थाना क्षेत्र के बिमौरा निवासी सूरज सिंह पुत्र का तिलक समारोह चल रहा था। समारोह में ही राजा बख्श सिंह निवासी दोहरी ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक शुरू हुई बेतरतीब फायरिंग से लोग इधर उधर भागने लगे। इसी बीच एक युवक को गोली लग गई। आनन-फानन उसे अस्पताल भेजा गया। युवक की पहचान सराय बैरिया खेड़ा के रहने वाले रिंकू के रूप में हुई। तिलक समारोह में हुई इस हर्ष फायरिंग की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!