रायबरेली : घरेलू विवाद में बौखलाये पति ने पत्नी की काटी नाक,फ़रार पति की तलाश
रायबरेली(हि.स.)। पत्नी से विवाद में पति इस कदर बौखला गया कि उसकी नाक ही काट डाली। पति को इससे संतोष नहीं मिला और उसने पति को जमकर पीटा। अब पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि वारदात के बाद से ही पति फ़रार है।
घटना गुरुवार बीती रात की है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के भुद का पुरवा गांव का रहनेवाला शिवप्रसाद गांव की ही सीता से प्रेम विवाह करके रह रहा था। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों में खटपट होती रहती थी। गुरुवार की देर रात किसी बात पर दोनों का फिर विवाद हुआ, जिससे बौखलाए शिवप्रसाद ने पत्नी पर धारदार हथियार से नाक पर वार कर दिया। इसके बाद भी वह पत्नी को पीटता रहा। शोर मचाने पर वह भाग निकला। परिवार के लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला ने पति के खिलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पति की तलाश की जा रही है।