रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आगमन से पहले दीवारों पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर
– पोस्टर वार से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी
रायबरेली (हि.स.)। अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रविवार को नसीराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी । उनके आगमन से पहले शनिवार को जनपद की दीवारों पर उनकी बेटी के कथित अवैध बार चलाये जाने को लेकर पोस्टर लगाए गए। इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है तो वहीं पुलिस प्रशासन ने शरारती लोगों पर कार्रवाई की बात कही है।
नसीराबाद ब्लॉक के सीएची में कोविड के बुस्टर डोज के अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहेंगी । उनके आगमन की खबर लगते ही बीती रात को अराजकतत्वों ने जिले की दीवारों पर पोस्टर लगाया। इसमें उनकी बेटी के कथित अवैध बार और आपत्तिजनक बातें लिखी थी। लोग जब अपने घरों से बाहर निकले तो यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया।
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटवाया। भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि यह विरोधियों की नीच हरकत है, जिसका जाबाब अमेठी की जनता देगी। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है जांच की जा रही है, जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
रजनीश/दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल
www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310