रामविलास के निधन से देश ने खोई वंचितों की सशक्त आवाज : राधा मोहन सिंह

मोतिहारी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान के को निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मोतिहारी सांसद,चेयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमेटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि  रामविलास पासवान जीवन भर समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम करते रहे। उनके निधन से देश ने वंचितों की एक सशक्त आवाज खो दी, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं दिखती। दूसरी तरफ भाजपा जिला कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह के संचालन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में कला,संस्कृति मंत्री बिहार प्रमोद कुमार, दिल्ली के संगठन सह महामंत्री पवन शर्मा ने उनके व्यक्तित्व एवं राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डाला। अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। सभा में महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला मंत्री राकेश गुप्ता,गणेश सिंह सहित पूवी्र चंपारण जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संयोजक और सभी मंडलों के अध्यक्ष शामिल थे।

error: Content is protected !!