राधाकृष्ण मंदिर में 251 जोड़ों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक

मुुरादाबाद (हि.स.)। सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजन समिति महानगर मुरादाबाद द्वारा सावन माह के पावन अवसर पर रविवार को दिल्ली रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दोपहर से देर शाम तक 251 जोड़ों (पति-पत्नी) द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया ।

आचार्य स्वामी देवनारायण चार्य महाराज ने रुद्री का पाठ कर विधि विधान के साथ पूजन कराया। भगवान शिव का अभिषेक करने के हरिद्वार से लाए गंगाजल के अलावा चंदन, दूध, दही, शहद शक्कर, घी, सिंदूर, लाल-हरा गुलाल, बेल पत्री, कुशा, दूर्वा शमी पत्र भांग धतूरा कनेर का फूल आप का फूल सहित अनेकों सामग्री के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्याम शुक्ला पत्नी सहित अपने पुत्र मयंक शुक्ला के साथ मुख्य चौकी पर पूजन किया।

एक कार्यक्रम में शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से डॉ. सुरेश चंद गुप्ता, पंडित कामेश्वर मिश्रा, अरुणेश शर्मा, राकेश शास्त्री, राकेश शर्मा, मुकुल व्यास, रोहन सक्सेना, गौरव सैनी, शकुंतला शर्मा, वंदना शर्मा, स्वाति शर्मा, पंकज शर्मा, संजय सक्सेना, शिवम रस्तोगी, यस रस्तोगी, पर्व शर्मा, गगन शर्मा, संदीप शर्मा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रुद्राभिषेक आयोजन समिति के मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने किया।

निमित जायसवाल

error: Content is protected !!