रात में टीका लगवाते चार गिरफ्तार, 18 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ FIR

संवाददाता

बाराबंकी। जैदपुर ब्लॉक क्षेत्र हरख के मानपुर गांव में रात के अंधेरे में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर टीका लगा रहे लोगों ने उनके कैमरे तोड़ दिए और एक कमरे में बंद कर दिया। इस पर मीडिया कर्मियों ने मामले की सूचना डीएम और एसपी को दी गई। उच्चाधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत मानपुर में रात करीब 11 बजे एक मकान में कुछ लोगों द्वारा कोरोना का टीका लगाए जाने की सूचना ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को दी। यह सूचना मिलते ही कुछ चैनल के लोग मौके पर पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। यह देख टीका लगा रहे लोग भड़क गए और मीडिया कर्मियों के कैमरे ही नहीं तोड़े बल्कि इन लोगों को एक कमरे में बंद भी कर दिया। मीडिया कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी डीएम और एसपी को दी। अधिकारियों की सूचना पर जैदपुर, सतरिख, सफदरगंज और शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस देख टीकाकरण कर रहे लोग पूरा सामान समेट कर भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से धर दबोचा और मीडिया कर्मियों को मुक्त कराया। पुलिस ने लखपेड़ाबाग निवासी नितिन श्रीवास्तव की तहरीर पर 18 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि वे श्रावस्ती से वैक्सीन लाए थे जिसे यहां लोगों को लगाया जा रहा था क्योंकि यहां के लोग पहले श्रावस्ती जाकर टीका लगवा चुके हैं। क्षेत्र में ऐसे गलत ढंग से वैक्सीन लगाने का यह पहला मामला नहीं है। हरख के मानपुर गांव में रात के अंधेरे में लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर मौके पर भेज दी गई है। पूरी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से जो निर्देश मिलेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर व नूतन पर एक और मुकदमा दर्ज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!