14 2

राणा सांगा को गद्दार कहने पर MP के घर हमला

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया बवाल, पुलिसकर्मी घायल

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार दोपहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी कुर्सियां तोड़ डालीं और मुख्य गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी पथराव किया और सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
क्यों भड़की करणी सेना?
शुक्रवार को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। इसके बाद करणी सेना के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सांसद के घर का घेराव करने का ऐलान किया था। करणी सेना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आई। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया। पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करा दिए गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए हैं। करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर कहा कि सांसद ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “हम सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा का नाम लिखेंगे। अगर माफी मांगनी है तो महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी।”
सपा सांसद का बयान
राज्यसभा में शुक्रवार को रामजी लाल सुमन ने कहा था, “भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया था? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। यह तय होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “देश की आजादी की लड़ाई में इन लोगों ने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, बल्कि वह मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।”

यह भी पढें :नौकरी के नाम नंगा डांस को मजबूर थीं लड़कियां

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!