राज्यमंत्री ने सुनी गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मोदीनगर, मुरादनगर व नोएडा के लोगों की समस्याएं

गाजियाबाद(हि.स.)। उत्तर-प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कुमार कश्यप ने रविवार को अपने आवास पर जनता दर्शन किए और गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मोदीनगर, मुरादनगर व नोएडा से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। कई घंटे तक चली इस सुनवाई के दौरान लगभग 250-300 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

मंत्री ने बताया कि ज्यादतर समस्याएं पेंशन ,छात्रवृत्ति, पुलिस, जीडीए, नगर निगम से संबंधित थी। मंत्री ने तत्काल रूप से अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए जबकि अपने मंत्रालय संबंधित कार्य को तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारण कराया।

फरमान

error: Content is protected !!