राजस्व कर संग्रह में सक्रियता बढ़ाए अधिकारी – रविंद्र जायसवाल

लखनऊ (हि.स.)। स्टांप पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने गुरूवार को कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों में कर व करेत्तर राजस्व संग्रह के कार्य को अधिक सक्रियता से किया जाये। सम्बन्धित अधिकारी राजस्व संग्रह के कार्य को प्राथमिकता दें।

स्टांप पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि जून 2022 तक के राजस्व संग्रह के आंकड़े जारी हुए हैं जो संतोषजनक हैं। आंकड़ों के अनुसार स्टांप तथा पंजीयन विभाग ने वर्ष 2022-23 के जून माह में 2618.80 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 2144.07 करोड़ रुपये का संग्रह किया है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 81.87 प्रतिशत रहा।

उन्होंने कहा कि जून 2022-23 की अवधि तक के लिए निर्धारित किए गए वार्षिक लक्ष्य 7330.90 करोड़ रुपयों के सापेक्ष 6076.82 करोड़ रुपयों के राजस्व का संग्रह किया। यह प्राप्ति निर्धारित लक्ष्य के 82.9 प्रतिशत रही। इससे पूर्व इसी वर्ष अप्रैल माह में 2158.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1911.23 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जो लक्ष्य के सापेक्ष 88.5 प्रतिशत रहा। जबकि मई माह में 2553.50 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 2021.52 करोड़ रुपयों का संग्रह किया गया। यह लक्ष्य के सापेक्ष 79.2 प्रतिशत रहा।

उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के संपूर्ण वर्ष के लिए निर्धारित राजस्व संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष जून 2022 तक 20.5 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने के साथ ही पूरा कर लक्ष्य प्राप्त करने को निर्देश दिए।

शरद

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!