राजस्थान में गृह मंत्री का फर्जी पीए गिरफ्तार
राजस्थान के एक मंत्री को फोन कर किया था नौकरी की पैरवी
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के एक फर्जी पीए को राजस्थान के अलवर जिले के पास से गिरफ्तार किया है। साकेत नाम का यह शख्स खुद को अमित शाह का पीए बताकर धोखाधड़ी करता था। साकेत ने राजस्थान के लेबर मिनिस्टर को अमित शाह का पीए बनकर फोन किया था। उसने एक शख्स को नौकरी पर दोबारा रखवाने के लिए पैरवी की थी। आरोपी साकेत ने जिसकी पैरवी की थी एक नामी निजी कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई थी। पीए की ओर से कॉल आने पर राजस्थान के लेबर मंत्री के दफ्तर से अमित शाह के दफ्तर में फोन कर साकेत के बारे में बताया गया। पता चला कि गृह मंत्री के दफ्तर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया है। इसके बाद अमित शाह के दफ्तर से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर अलवर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।