राजधानी में इस महीने के अन्त तक 320 एचडीयू व 125 आईसीयू के नए बेड होंगे उपलब्ध

कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए एल-2 व एल-3 स्तर के अस्पतालों में बेड संख्या में की जा रही वृद्धि

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब एल-2 व एल-3 स्तर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। इस महीने के अन्त तक एचडीयू और आईसीयू बेड क्षमता में विस्तार होने से जरूरत पड़ने पर इनका भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में एल-3 स्तर वाले लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू)  के 20 बेड हैं, इसमें 20 बेड बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज समीक्षा के दौरान दिया है। एसजीपीजीआई  में आईसीयू के 68 बेड हैं, इसमें 12 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 
इसी तरह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में एचडीयू के 26 बेड हैं, इसमें आज 14 बेड और 11 बेड 18 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के अभी 60 बेड हैं, अब इसे 320 बेड के अस्पताल में बदलने का निर्णय किया गया है। इसी महीने इन 320 बेड के कोविड अस्पताल को चलाते हुए 100 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी। आरएमएल में एचडीयू का अभी एक भी बेड नहीं है, इसमें 20 बेड 20 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के अभी 22 बेड हैं। इसमें कल तक 18 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह एरा मेडिकल काॅलेज में एचडीयू के 60 बेड हैं, इसमें 20 बेड 15 अगस्त तक तथा 40 बेड 20 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के अभी 20 बेड हैं। इसमें 18 अगस्त तक 10 और 30 अगस्त तक 10 अन्य बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह मेदांता अस्पताल में एचडीयू का अभी एक भी बेड नहीं है, इसमें 20 बेड 15 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू का भी यहां वर्तमान में एक भी बेड नहीं है। इसमें 15 अगस्त तक 05 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह अपोलो अस्पताल में एचडीयू के अभी एक भी बेड नहीं है, इसमें 40 बेड 25 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू का भी यहां वर्तमान में एक भी बेड नहीं है। इसमें 25 अगस्त तक 10 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह सहारा अस्पताल में एचडीयू के अभी एक भी बेड नहीं है, इसमें 15 बेड 25 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू का भी यहां वर्तमान में एक भी बेड नहीं है। इसमें 25 अगस्त तक 10 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह एल-2 स्तर के इन्टीग्रल अस्पताल में एचडीयू के 40 बेड हैं। इसमें 20 बेड 20 अगस्त तक तथा 10 बेड 25 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के यहां वर्तमान में 10 बेड हैं। इसमें 15 अगस्त तक 10 और 30 अगस्त तक 10 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
एल-2 स्तर के टीएमएम मेडिकल काॅलेज में एचडीयू के 10 बेड हैं। इसमें 10 बेड 20 अगस्त तक तथा 30 बेड 30 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के यहां वर्तमान में 05 बेड हैं। इसमें 20 अगस्त तक 15 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी
एल-2 स्तर के हिन्द (सफेदाबाद) अस्पताल में एचडीयू के 30 बेड हैं। इसमें 30 बेड 20 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू के यहां वर्तमान में 05 बेड हैं। इसमें 20 अगस्त तक 05 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
एल-2 स्तर के लोक बन्धु हाॅस्पिटल में एचडीयू के 07 बेड हैं। इसमें 20 बेड 20 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईसीयू का यहां वर्तमान में एक भी बेड नहीं है। इसमें 20 अगस्त तक 10 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।
इस तरह वर्तमान में लखनऊ जनपद में 193 एचडीयू बेड तथा 190 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। जल्द ही इस महीने के अन्त तक 320 एचडीयू तथा 125 आईसीयू के और बेड उपलब्ध हो जाएंगे। इसके बाद कुल 513 एचडीयू बेड और 315 आईसीयू बेड हो जाएंगे। इनकी वजह से कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि केजीएमयू में 320 बेड के नया ब्लाॅक बनने से 100 आईसीयू बेड की और बढ़ोत्तरी हो जायेगी।

error: Content is protected !!