राजकीय आईटीआई में तीस को लगेगा रोजगार मेला, पैतींस सौ पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 नवम्बर को रोजगार मेला लेगा। इसमें 25 कंपनियां भाग ले रही हैं। कुल 3645 पदों पर चयन किया जाएगा। इसके लिए संस्थान में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मेले में ही साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी होगी।

इस संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी यहां परिसर में 30 नवम्बर को अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ आकर रोजगार के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं। सुबह नौ बजे तक अभ्यर्थियों को कैंपस में आकर रजिस्टेशन कराना होगा।

एम. ए. खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी-टेक एवं एमबीए, किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तथा वेतन रुपये 7000 से 35000 प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 3645 पदों पर चयन किया जायेगा।

उपेन्द्र/पदुम नारायण

error: Content is protected !!