राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को किया किस, एक्ट्रेस बोलीं- कितना क्यूट लग रहा है ना
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और राकेश बापट की केमिस्ट्री फैन्स के बीच अटकलों को हवा दे रही है, और अब तो लगता है ये दोनों भी इसे रोकने के मूड में नहीं है। हाल ही में रीलीज हुए एक प्रोमो वीडियो में फैन्स को उनके बीच का रोमांस भी देखने को मिला। शमिता को वीडियो में खाना खाते हुए देखा गया और राकेश को माइक्रोवेव में कुछ खाना गर्म करते हुए। उसी समय शमिता ने राकेश से कहा, “उसको पुरा गरम मत करना, नहीं तो वो हार्ड हो जाएगा।” फिर राकेश ने उनसे पूछा, “और कुछ?” शमिती ने एक सेकंड के लिए उन्हें खाली देखा, और कहा, “आपको कोई समस्या है? मैं यह नहीं करूंगी।” तो राकेश ने जवाब में कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, और वो बस पूछ रहे थे कि क्या उनके पास कहने के लिए और कुछ है। मुस्कान के साथ, शमिता ने कहा, “यहां आओ और मुझे एक किस दो तुरंत।” इसे देख कर नेहा भसीन ने कहा, “बहुत प्यारा।” “सिर्फ इसलिए कि वो क्यूट लग रहा है ना..” यह कहकर शमिता फिर से अपना खाना खाने लगीं।
61 के हुए नागार्जुन अक्किनेनी
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी 61 साल के हो गए हैं। 29 अगस्त, 1959 को जन्मे नागार्जुन ने साउथ के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 1986 में फिल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘शिवा’ (1990) अपना सफर शुरू किया था। तकरीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नागार्जुन ने दो शादियां की है। उनकी पहला वाइफ का नाम लक्ष्मी दग्गुबती और दूसरी पत्नी है अमाला। बता दें कि शादीशुदा होने के बाद भी नागार्जुन का अफेयर बॉलीवुड एक्टर तब्बू के साथ था। इनके अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं थी, लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए। नागार्जुन वाइफ को तलाक नहीं देना चाहते थे। अपने रिश्ते का कोई भविष्य नहीं देखते हुए दोनों अलग हो गए। नागार्जुन 800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में करीब 40 करोड़ रुपए की कीमत का बंगला है। वे अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। ये स्टूडियो लगभग 7 एकड़ में फैला हुआ है। वे इस प्रोडक्शन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वे अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट भी हैं। NNN रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं।
कंगना रनोट फिल्म में नजर आएंगी 10 अलग-अलग लुक्स में
अगले साल के पहले हाफ तक कंगना रनोट की दो बैक टू बैक एक्शन जॉनर की फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं। वो फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ हैं। ‘धाकड़’ की शूटिंग जहां वो पूरी कर चुकी हैं, वहीं ‘तेजस’ की शूटिंग इन दिनों जारी है। साथ ही 10 सितंबर को उनकी जयललिता पर अधारित बायोपिक फिल्म ‘थलाईवी’ रिलीज हो रही है। फिल्म ‘धाकड़’ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म में वो हार्डकोर एक्शन करते नजर आएंगी। फिल्म में वो एजेंट के रोल में हैं। इसका अभी पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। कोशिश है कि ‘थलाईवी’ के साथ इसका टीजर लॉन्च किया जाए। इस पर हालांकि दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच बातचीत का दौर जारी है। सूत्रों ने ‘धाकड़’ से जुड़ीं और भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने कहा, “कंगना रनोट इसमें 10 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी। वो इसलिए कि बतौर एजेंट उनका सामना फिल्म में मानव तस्करी करने वाले गिरोह से है। उनमें सेंध लगाने के लिए कंगना का किरदार कभी तवायफ तो कभी बार डांसर और कभी एजेंट के रूप में नजर आएगा।”
‘चेहरे’ के साथ अमिताभ ने भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में भी नहीं ली थी कोई फीस
एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘चेहरे’ की स्क्रिप्ट से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने न केवल इसे मुफ्त में करने के लिए हां कहा, बल्कि प्रोडक्शन के पोलैंड की अपनी जर्नी का खर्च भी खुद ही उठाया। हालांकि प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इसका खुलासा किया है कि टैक्स कारणों से अमिताभ को फिल्म में ‘फ्रेंडली अपीयरेंस’ क्रेडिट दिया गया है। लेकिन ‘चेहरे’ पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म में काम करने के लिए फीस नहीं ली है। सालों पहले, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ को मुफ्त में किया था, सिर्फ इसलिए कि वो डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे। और अमिताभ ने रानी मुखर्जी द्वारा अभिनीत एक गूंगी-बहरी लड़की के ट्यूटर के रूप में अपने परफॉर्मेंस से नेशनल अवार्ड जीता था।