प्रादेशिक डेस्क
अलीगढ़। गांधी पार्क थाना क्षेत्र में भाइयों को राखी बांधने आई बहन की रविवार तड़के सिरफिरे आशिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन की हत्या से भाइयों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र के नगला माली में रहने वाले रामवीर के परिवार में छह बच्चे हैं। दो बेटों व एक बेटी की पहले शादी हो चुकी है। तीन जुलाई को चौथे व पांचवें नंबर की बेटी आरती (20) और वंदना (18) की शादी बुलंदशहर के स्याना गांव के दो अलग-अलग परिवारों में की थी। आरती और सासनी गेट के अवतार नगर निवासी कौशल की पिछले कई माह से जान पहचान थी। आरती के घर के पीछे ही कौशल के चाचा का घर है। चाचा के यहां आने-जाने के दौरान दोनों की बातचीत होती रहती थी। कौशल आरती से शादी करना चाहता था। लेकिन आरती के परिजन इस बात से राजी नहीं थे। परिजनों ने आरती और उसकी छोटी बहन वंदना की शादी बुलंदशहर में कर दी। इसी बात को लकर कौशल खफा था।
रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए आरती व उसकी बहन शनिवार को ही मायके आईं। इस बात की भनक कौशल को लग गई। कौशल शाम को अपने चाचा के घर आ गया था। वह रविवार तड़के चार बजे आरती के घर की छत पर कूदकर पहुंच गया। यहां आरती, वंदना व उसकी सबसे छोटी बहन लवली मां सुधा के साथ सो रही थीं। सबसे छोटी बहन वंदना के पैर में अचानक पैर लगा तो वह जाग गई। इतने में आरोपी ने आरती के सिर में गोली मार दी। शोर सुनकर नीचे सो रहे अन्य परिजन भी छत पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसके चाचा व पिता को हिरासत में ले लिया है। बहन की हत्या से भाई सुभाष और सुरेंद्र सदमे में हैं। हत्या की खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग भी अलीगढ़ पहुंच गए।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।