रक्षाबंधनः वाराणसी में मोदी-योगी और बुलडोजर बाबा राखी का आकर्षण

– अयोध्या से आ रहे खरीदारी करने दुकानदार

वाराणसी (हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ रही है। पर्व पर शहर में जगह-जगह अस्थाई राखी की दुकानें सजने लगी है। इस बार बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से बनी राखियों का आकर्षण बढ़ रहा है। बच्चों और युवाओें में बुलडोजर बाबा राखी की मांग भी बनी हुई है।

बच्चों की पसंद को देख महिलाएं बुलडोजर बाबा राखी को खरीद रही है। बहनें मोदी और योगी राखियों को खरीद रही है। दुकानदार भी बता रहे है कि बुलडोजर राखी की मांग ज्यादा है। लोग पूर्वांचल ही नहीं अन्य शहरों से भी बुलडोजर राखी खरीदने के लिए आ रहे हैं।

दालमंडी के दुकानदार मोहम्मद ने बताया कि भाई बहन के त्यौहार राखी पर हर बार कुछ न खास होता है। पिछली बार भी मोदी-योगी राखी की धूम थी और इस बार भी हम लोग वैसी ही राखियां लाये हैं। महिला सुरक्षा के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।

दुकानदार आसिफ ने बताया कि पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, काजोल, ऐश्वर्या लड़कियों और लड़कों के रोल मॉडल हुआ करते थे, पर 2014 के बाद सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और साल 2017 से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही देश और प्रदेश के रोल मॉडल बन गए हैं। अयोध्या से आये राखी व्यापारी शिवकुमार वैश्य ने बताया कि हम यहां राखी लेने आये हैं। पिछले कई वर्षों से हम यहां राखी लेने आ रहे हैं। इस समय मोदी-योगी राखी का क्रेज है ।महिला सुरक्षा के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार ने अच्छा कार्य किया है। आज किसी भी समय कोई भी महिला बाजार आ जा सकती है। ऐसे में इन राखियों की डिमांड बढ़ी हुई है।

इस बार तिथियों के फेर से रक्षाबंधन तिथि को लेकर संशय है। लेकिन शास्त्रीय मान-विधान के तहत रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा। पूर्णिमा 11 अगस्त की सुबह 9.35 बजे लग रही है जो 12 अगस्त की सुबह 7.18 बजे तक रहेगी। 11 की सुबह 9.35 बजे पूर्णिमा लगने के साथ ही भद्रा भी लग जा रहा है जो रात 8.26 बजे तक रहेगा। ऐसे में रक्षा बंधन रात 8.26 बजे से रात 11.43 बजे तक मनाने की बात ज्योतिषविद कर रहे है।

श्रीधर

error: Content is protected !!