योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हादसे में मृतकों के परिजनों को दे 20-20 लाख: अखिलेश यादव

लखनऊ(हि.स.)। उप्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में मृतकों की घटना पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने दुख जताया है। उन्होंने योगी सरकार से मृतकों के परिवारिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मृत्यु हृदय विदारक है। मृतकों की आत्माओं को भगवान शांति दें। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवदेना व्यक्त किया। घायलों को शीघ्र सकुशल होने की कामना करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मृतकों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।

मोहित

error: Content is protected !!