योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का किया हवाई सर्वेक्षण
नदी के दूसरे छोर पर उतरा मुख्यमंत्री का उड़न खटोला
अंबेडकरनगर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत कम्हरियाघाट में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत घाघरा नदी के पार से एक्सप्रेसवे का जायजा लिया।
खराब मौसम के चलते निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से हेलीकॉप्टर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंडराता हुआ नजर आया, 2 चक्कर लगाने के उपरांत हेलीकॉप्टर घाघरा नदी के पार गुनवतिया में पूर्व निर्धारित स्थान पर लैंड किया जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण एवं प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इस मौके पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल थानाध्यक्ष बृजेश सिंह नागेंद्र सरोज पीएन तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।