यूपी : समूह ‘ख’ की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत आरक्षण की तैयारी

गोरखपुर (हि.स.)। भूतपूर्व सैनिकों के हित में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अब समूह ‘ख’ के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। इस बावत उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिनियम 1993 की धारा में बदलाव किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस बदलाव के लिए अनुमति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों को समूह-‘ख’ के पदों पर 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य किए जाने हेतु उ.प्र. लोक सेवा अधिनियम 1993 की धारा (1) खण्ड (एक-क) में संशोधन की कार्यवाही के लिए अनुमति प्रदान की है। असल में 1999 से सरकारी नौकरियों में समूह ‘ग’ व समूह ‘घ’ के पदों पर पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था है, लेकिन समूह ‘ख’ के पदों के लिए यह सुविधा नहीं थी। अब समूह ‘ख’ के पदों पर इसे लागू करने के लिए कार्मिक विभाग अधिनियम में बदलाव के लिए मसौदा तैयार करेगा। इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा।

error: Content is protected !!