यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग अब 19 नवम्बर से
लखनऊ (हि.स.)। यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अब काउंसलिंग 19 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। यह ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों (मेन काउंसलिंग, पूल काउंसलिंग एवं सीधे प्रवेश) में सम्पन्न करायी जायेगी, जबकि बीएड 2020-21 का नया सत्र 10 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा।
इस संबंध में प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य समन्वयक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. ने बताया कि बीएड 2020-21 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित तिथि में अब कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को स्पष्ट निर्देश दे दिये गये हैं कि वह अपने विश्वविद्यालय के स्नातक-स्नातकोत्तर के अन्तिम वर्ष के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कराएं, जिससे 19 नवम्बर से प्रस्तावित बीएड-2020-22 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकें।
काउंसलिंग तिथि में पूर्व में भी परिवर्तन किये गये हैं। अब इस तिथि में कोई परिवर्तन सम्भव नहीं होगा। इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जायेगी। ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी। लेकिन, अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं होगी।