यूपी: ब्रांडेड का ठप्पा लगा नकली सिरप बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

कानपुर |शुक्लागंज में पुलिस ने कस्बे के शक्ति नगर में छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से खांसी का नकली सिरप बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से नकली सिरप, कच्चा माल, विभिन्न कंपनियों के रैपर और पैकिंग मशीन बरामद की।

औषधि प्रशासन विभाग की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं बरामद दवाओं के दो नमूने जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरोह बनाकर आसपास के जिलों में नकली सिरप की सप्लाई कर रहे थे।

कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शनिवार देररात सूचना मिली कि नकली दवाओं की खेप लेकर एक कार मरहला चौराहे की तरफ आ रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका तो उसमें खांसी सिरप की सैकड़ों शीशियां मिलीं। पूछताछ में कार सवार शक्ति नगर निवासी सोनू तिवारी, अजय बाजपेई और ब्रह्मनगर निवासी गौरव सिंह ने बताया कि वह खांसी का नकली सिरप बनाते हैं।

error: Content is protected !!