यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज शाम आएंगे

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छह अगस्त को आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड- 2021-23 का परिणाम शुक्रवार की शाम को घोषित किया जायेगा। यह परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने दी। 

शेेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी।

आपको बता दें कि इस साल यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2021 में 90 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केन्द्र में दो पालियों में हुई। प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 20 हजार 76 अभ्यर्थी शामिल हुए और 59 हजार 229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

इससे पहले परीक्षा की तारीख में तीन बार परिवर्तन किया गया था। 6 अगस्त से पहले परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। 

error: Content is protected !!