यूपी: नोएडा में पेपर मिल में लगी भीषण आग, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

नोएडा | गौतमबुद्धनगर जिले के कासना थाना इलाके में एक पेपर मिल में भीषण आग लगी है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।  

जानकारी के अनुसार, कासना थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 स्थित आरएस पेपर मिल में देर रात लगभग 2:00 बजे आग लगी थी। दमकल विभाग को लगभग 2:45 बजे की सूचना मिली। 

सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एक दर्जन से ज्यादा वाहन और बड़ी संख्या में दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। आग में लाखों रुपये का पेपर जल गया है। 

error: Content is protected !!