यूपी कैडर के 78 आईएएस अधिकारी बिहार विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक बने
प्रथम चरण के चुनाव के लिए 71 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
पटना (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में 78 चुनाव पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। ये सभी उत्तरप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया और गतिविधियों पर इनकी कड़ी नजर रहेगी और ये सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट करेंगे। इनके अलावा अन्य राज्यों के आईएएसआईपीएस अफसरों को भी विस चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है। इनमें से कई पर्यवेक्षक एक दिन बाद शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं। उन्हें पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में भेजा जाएगा। आज गुरुवार से प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जिन आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है उनमें जंग बहादुर यादव, जयशंकर दुबे, शिव प्रसाद, श्याम सुंदर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लालचंद, उदयभानु त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, वेदपति मिश्रा, विजय कुमार सिंह, जुहेर बिन सगीर, संजय कुमार खत्री, समीर वर्मा, अनिल गर्ग, पंधारी यादव, मयूर महेश्वरी, हरिओम, विजय किरण आनंद, साहब सिंह, योगेश कुमार, शिव सहाय अवस्थी, अब्दुल समद, फैसल आफताब, श्रीष चंद्र वर्मा, भवानी सिंह खंगारौत, मत्थू कुमार स्वामी, बी रमाशंकर मौर्या, अच्छे लाल सिंह यादव, अखिलेश कुमार मिश्रा, आलोक सिंह, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, अनिल कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, अनुराग पटेल, अरुण प्रकाश, अशोक चंद्रा, बाल कृष्ण त्रिपाठी, भगेलूराम शास्त्री, चंद्रभूषण, चंद्रशेखर, दीप चंद्रा, दिव्य प्रकाश गिरी, जी श्रीनिवास लू, जगदीश प्रसाद, जितेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, कुणाल सिल्कू, मंगला प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, मसूम अली सरवर, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, ओम प्रकाश राय, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, प्रवीण मिश्रा, राधेश्याम, राधेश्याम मिश्रा, राहुल सिंह, राजकमल यादव, राजाराम, राजीव शर्मा, राजेंद्र सिंह द्वितीय, राजेश कुमार द्वितीय, राजेश प्रकाश, राकेश कुमार प्रथम, राम नारायण सिंह यादव, रणविजय यादव, रंजन कुमार, रवि कुमार एनजी, ऋषिरेंद्र कुमार, सैमुअल पाल, एन संजीव रंजन, शमीम अहमद खान और शेषनाथ शामिल हैं।
मतदान और मतगणना कार्यक्रम
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर और अंतिम चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है। मतगणना 10 नवंबर को होगी। पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा और दूसरे चरण में 94 सीटों पर और तीसरे चरण 78 सीटों पर चुनाव होगा।