यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसौद मौर्य से पूर्व ओएसडी अरमान को लेकर की पूछताछ

– नौकरी दिलाने के नाम पर अरमान ने कई लोगों को ठगा, हुई थी गिरफ्तारी

लखनऊ (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछताछ की है। इस दौरान उनके पूर्व निजी सचिव रहे अरमान को लेकर उनसे कई सवाल किए गए, जिसका जवाब देने में वह असहज दिखे।

सूत्रों की मानें तो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए निजी सचिव अरमान को लेकर एसटीएफ ने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य से कई घंटे पूछताछ की है। उन्होंने कई सवालों के जवाब तो दिए, लेकिन कई सवालों के जवाब का वो ठीक तरह से उत्तर नहीं दे सके हैं।

बीती अप्रैल माह में एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी अरमान को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर टीम ने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज भी जब्त किए थे।

आरोप यह है कि स्वामी प्रसाद जब भाजपा के शासन में कैबिनेट मंत्री थे तो उनके पूर्व ओएसडी अरमान ने कथित तौर पर नौकरी के नाम पर कुछ लोंगों से ठगी की थी। अरमान के साथ तीन और आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी। इसी सिलसिले में स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछताछ हुई है।

दीपक

error: Content is protected !!