यूपी: अगले सप्ताह योगी मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार, जितिन प्रसाद बन सकते हैं मंत्री

लखनऊ | योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। इसमें कई नए चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले योगी मंत्रिमंडल में इस बार जितिन प्रसाद के मंत्री बनने की भी चर्चाएं हो रही हैं। शनिवार को कई संभावितों नाम सामने आए हैं, जिन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इनमें सबसे ऊपर नाम कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद का चल रहा है। इनके अलावा मेरठ से सोमेंद्र तोमर, फतेहपुर से कृष्णा पासवान, गाजियाबाद के दादरी से तेजपाल गुर्जर, निषाद पार्टी से संजय निषाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंजू सिवाच मोदीनगर और अपना दल से आशीष पटेल को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। 

error: Content is protected !!