युवक ने होटल के कमरे में फंदे से लटककर दी जान
मीरजापुर(हि.स.)। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज स्थित एक होटल में जौनपुर निवासी युवक ने रविवार को पंखे पर फंदे से लटककर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
रविवार की शाम को कमरे का दरवाजा न खुलने पर होटल के लोगों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो युवक फंदे से लटक रहा था। होटलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर निवासी 23 वर्षीय आदर्श पटेल पुत्र अखिलेश पटेल एक अक्टूबर को कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज स्थित एक होटल में ठहरा था। रविवार को कमरे में बिछे बेडसीट के सहारे पंखे से लटककर जान दे दिया। सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।