युवक की गोली मारकर हत्या में पांच नामजद, तलाश में पुलिस की दो टीमें

— पुलिस की शुरूआती जांच में पुराना विवाद बना वारदात का कारण

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर इलाके में बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मारकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में पुलिस की दो टीमें का गठन करते हुए नामजद पांच आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है।

जनपद के आउटर इलाके में स्थित घाटमपुर थाना क्षेत्र में आछी मुहाल निवासी हर्षित सचान पुत्र वीर सिंह सचान को बीती रात स्टेशन रोड के पास घेरकर तीन बाइक सवारों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। अस्पताल पहुंचने पर हर्षित की मौत हो गई थी। इस घटना में एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह के साथ सर्किल का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। जांच करते हुए पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

हत्याकांड को लेकर गुरुवार को क्षेत्राधिकारी घाटमपुर पवन गौतम ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो पुलिस की टीमें का गठन किया गया है। टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। सीओ ने बताया कि शुरूआती जांच में युवक की हत्या में पुराना विवाद सामने आ रहा है। फिलहाल जांच के साथ आरोपियों के पकड़ने पर पूरा घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!