मोबाइल लैपटॉप से पढ़ाई करने से बच्चो के आंखों पर पर रहा विपरित प्रभाव
नोएडा। लॉकडाउन में स्कूल कॉलेज लगातार बंद चल रहे हैं। इस बीच बच्चो के पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है। इससे बचने के लिए सभी शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन क्लासेज का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इसके जितने फायदे है समय के साथ अब इसके उलट प्रभाव भी नजर आने लगे हैं। लगातार घंटो तक लैपटॉप और मोबाइल के स्क्रीन पर नजर गड़ा के पढ़ाई करने से बच्चों के आंखों पर विपरित असर पड़ रहा है। इसके लिए अभिभावको ने चिंता जाहिर की है। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में ‘एक्टिव सिटिज़न टीम’ ने इस बाबत मंगलवार को जिला अधिकारी सुहास एलवाई को चिट्ठी लिखकर मुख्य चिकित्साधिकारी से सलाह मशविरा करने का आग्रह किया है। एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प बहुत बढ़िया माना गया था। लेकिन घंटो तक बच्चे लैपटॉप मोबाइल पर बैठे रहते हैं, इससे हम चिंतित है कि क्या इस से उनके आंखो पर कोई उलट असर तो नहीं पड़ रहा? इसको जानने के लिए जिला अधिकारी को ईमेल के माध्यम से हमने आग्रह किया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी से इस मामले में राय मशविरा अथवा रिपोर्ट ले लिया जाए कि क्या इस से आंखे खराब हो सकती है। अगर रिपोर्ट ऐसा आता है कि आंखो पर बुरा असर पड़ रहा है तो उनसे आग्रह किया है कि ऑनलाइन क्लासेज पर रोक लगाई जाए।