RSS Chief मोहन भागवत से बात करते हुए PM Modi

मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद बदले समीकरण!

भारतीय जनता पार्टी को जल्द की मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर बीते कुछ महीनों से गहन मंथन जारी है। मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने को है, और पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि होली के बाद भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है, लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच इस पद के लिए नाम पर सहमति बनाने को लेकर रस्साकशी चल रही है। भाजपा चाहती है कि यह जिम्मेदारी किसी अनुभवी और प्रभावी नेता को मिले, जबकि आरएसएस अपने विचारों और संगठनात्मक कार्यशैली से जुड़े व्यक्ति को इस पद पर देखना चाहता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात के बाद इस विषय पर नए समीकरण उभरकर सामने आए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण पद के लिए अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढें : किस जुर्म में गिरफ्तार हुए फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा

11 साल बाद मोदी-भागवत की ऐतिहासिक भेंट
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत के बीच 11 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक हुई। 30 मार्च को नागपुर में हुई इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले दोनों की ऐसी एकांत मुलाकात 10 मई 2014 को दिल्ली में हुई थी, जब देश लोकसभा चुनावों की दहलीज पर खड़ा था। इस बार की मुलाकात भी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ पर हुई है, जहां लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को नया अध्यक्ष चुनना है। जानकारों के अनुसार, इस बातचीत में भाजपा अध्यक्ष के चयन पर विशेष चर्चा हुई और अब समीकरणों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढें : तलाक के बाद सम्पत्ति बचाने का नया तरीका

भाजपा और संघ के बीच मतभेद की स्थिति
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा और आरएसएस के बीच नए अध्यक्ष के नाम को लेकर सहमति बनाने में देरी हो रही है। जहां भाजपा एक अनुभवी नेता को इस पद पर देखना चाहती है, वहीं संघ का झुकाव ऐसे व्यक्ति की ओर है जो उसकी विचारधारा के अनुरूप संगठन को आगे बढ़ा सके। भाजपा नेतृत्व चाहता है कि नया अध्यक्ष कोई ऐसा नेता हो, जिसने चुनावी राजनीति में अपनी साख बनाई हो और जिसकी पकड़ संगठन के साथ-साथ जनता के बीच भी मजबूत हो। जेपी नड्डा के कार्यकाल में भाजपा ने कई राज्यों में चुनावी सफलता हासिल की है, इसलिए पार्टी उन्हीं के समान किसी अनुभवी व्यक्ति को यह पद देना चाहती है। संघ की प्राथमिकता ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की है जो संगठनात्मक अनुशासन में विश्वास रखता हो और भाजपा को उसकी मूल विचारधारा के अनुरूप संचालित करे। माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा है, लेकिन अंतिम निर्णय मोदी और भागवत की सहमति पर निर्भर करेगा। यह भी संभव है कि कोई ऐसा नाम सामने आए जो वर्तमान परिस्थितियों में सभी पक्षों को स्वीकार्य हो। हालांकि, संघ ने भाजपा नेतृत्व को अपने सुझाव दे दिए हैं, लेकिन अब तक पार्टी की ओर से अंतिम मुहर नहीं लगी है। ऐसे में नए अध्यक्ष की घोषणा कब होगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा। लेकिन इतना तय है कि मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद इस विषय पर जल्द ही फैसला हो सकता है।

यह भी पढें : जिनके सामने कांपते हैं दुनिया के बॉलर, वह इनके सामने बेबस!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!