मेरठ : सर्राफ कारोबारी की दुकान और आवास पर आयकर का छापा

मेरठ (हि.स.)। कानपुर की आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को थोक सर्राफा कारोबारी के दो प्रतिष्ठान और आवास पर एक साथ छापेमारी की।  टीम ज्वैलर्स के यहां से सोने के स्टॉक और रिकार्ड की मिलान कर रही है। 

आयकर विभाग की टीम गाजियाबाद पुलिस टीम के साथ सर्राफा कारोबारी  पवन कुमार जैन ( श्यामा जी ज्वेलर्स) की दुकान और आवास पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान टीम ने सभी के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिए है। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आने की अनुमति नहीं है।
वहीं, आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरु कर दिया है। सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि व्यापारी का शोषण नहीं होना चाहिए। कुछ व्यापारियों ने पवन जैन से मुलाकात कर उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया है। 

error: Content is protected !!