Monday, November 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में सांसद ने किया पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण

मेरठ में सांसद ने किया पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण

मेरठ(हि.स.)। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को खरखौदा ब्लॉक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि इस परियोजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

किठौर विधानसभा के खरखौदा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले बहरानपुर गांव में गुरुवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित प्रथम पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना पर 02 करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपए की लागत आई। सांसद ने कहा कि उप्र और केंद्र सरकार विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर खरखौदा ब्लॉक प्रमुख पुनीत त्यागी, जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी, ग्राम प्रधान योगेंद्र मुखिया, हर्ष गोयल आदि उपस्थित रहे।

कुलदीप

RELATED ARTICLES

Most Popular