मेरठ में कमिश्नरी कार्यालय के बाहर खुद को लगाई आग

मेरठ (हि.स.)। कमिश्नरी कार्यालय के बाहर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसकी आग बुझाई। तब तक उसके कपड़े शरीर पर चिपक चुके थे। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रोजाना की तरह कमिश्नर कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अचानक मेरठ कॉलेज की ओर से एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उसने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह से उसकी आग बुझाई। तब तक आग से वह बुरी तरह से झुलस चुका था और उसके कपड़े शरीर से चिपक चुके थे। बताया जाता है कि व्यक्ति का नाम वशीउल्लाह है और उसका नौचंदी थाना क्षेत्र में मकान को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ लोगों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया। कहीं पर भी सुनवाई नहीं होने पर उसने आत्मदाह का रास्ता अपनाया। पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में वशीउल्लाह को जिला अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने नौचंदी पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुलदीप

error: Content is protected !!